इलाहाबाद (जेएनएन)। स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़े छोटा राजन गैंग के शूटर खान मुबारक के बारे में गहराई से जांच शुरू हो गई है। एसटीएफ अब उसके फेसबुक फ्रेंड को खंगालते हुए दोस्तों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
अब तक की जांच में पता चला है कि इलाहाबाद समेत कई जिलों के युवा खान के फेसबुक फ्रेंड हैं। इसमें छात्र नेता से लेकर बिल्डर, कारोबारी और कुछ विदेश में रहने वाले शख्स भी शामिल हैं। कुछ युवतियां भी हैं। एक युवती की प्रोफाइल से पता चला है कि वह इलाहाबाद की रहने वाली है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा रही है।
ऐसे लोगों के कारोबार, उनकी गतिविधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही खान मुबारक के गिरोह से जुड़े रहे शातिर अपराधी राजेश यादव जैसे लोगों पर भी एसटीएफ की पैनी नजर है। एटीएफ को छानबीन में ऐसी जानकारी मिली है कि खान मुबारक के एक खास दोस्त की दोस्ती कुछ पुलिस वालों से भी है।
फिलहाल एडिशनल एसपी एसटीएफ प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि खान मुबारक के गिरोह से जुड़े लोगों और फेसबुक पर बने दोस्तों के बारे में छानबीन करते हुए नजर रखी जा रही है। खान मुबारक को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार करते हुए असलहों का जखीरा बरामद किया है।
Source:-Jagran
View more about our services:-Managed Security
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.