Showing posts with label current. Show all posts
Showing posts with label current. Show all posts

Wednesday 26 July 2017

NSA दौरे से पहले बोला चीन, दोनों देशों के बीच डोकलाम विवाद के पीछे डोभाल

बीजिंग. सिक्किम विवाद को लेकर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एनएसए अजीत डोभाल पर निशाना साधा है। डोकलाम पर चल रहे विवाद के पीछे उसने सीधे तौर पर डोभाल को बताया है। ये बयान उस वक्त सामने आए हैं, जब अजीत डोभाल 27 जुलाई को ब्रिक्स नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग जाने वाले हैं।
सख्त एक्शन लेने की धमकी
- अखबार ने 1962 की जंग का उदाहरण देते हुए लिखा कि अगर भारत ने अपनी सेना नहीं हटाई तो चीन इस पर सख्त एक्शन लेगा। 
- आर्टिकल में लिखा गया कि चीनी सेना इतने कड़े एक्शन ले सकती है, जिसके बारे में भारत सोच भी नहीं सकता। 
- अखबार में लिखा गया कि हमें नहीं लगता कि भारत चीन के साथ जंग के लिए तैयार है। अगर वो जंग का रास्ता चुनता है तो चीन अपनी रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है और दिल्ली को इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। 
- अखबार का ये आर्टिकल उस वक्त सामने आया है, जब चीन की ओर से इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया गया है। 
- इधर, डोभाल के दौरे से भारतीय मीडिया में ऐसा माहौल बना रहा है कि जैसे उनके इस दौरे के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा।

Source:-Zeenews
View more about our services:-Managed Security service provider company